होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

anchor salma murder case: खुदाई में प्राप्त हुए कंकाल एंकर सलमा सुल्ताना के, DNA जांच में हुई पुष्टि, जानिए पूरा मामला...

anchor salma murder case: खुदाई में प्राप्त हुए कंकाल एंकर सलमा सुल्ताना के, DNA जांच में हुई पुष्टि, जानिए पूरा मामला...

Korba: कोरबा में पांच साल पहले 21 अक्टूबर 2018 को लोकल चैनल की न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या मामले में डीएनए रिपोर्ट आ गई है। कंकाल और सलमा सुल्ताना की मां के ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट में ये साफ हो गया है कि पुलिस को मिला कंकाल सलमा का ही है। बॉयफ्रेंड ने हत्या कर निर्माणाधीन सड़क के किनारे लाश को दफना दिया था।

कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि डीएनए टेस्ट के लिए सलमा की मां का ब्लड सैंपल लिया गया था, जिसमें इस बात की पुष्टि हो गई कि जो दर्री नेशनल हाईवे से खोदकर जो कंकाल बरामद किया गया था, वो सलमा का ही है।

डीएनए टेस्ट के लिए भेजे गए थे सैंपल

सैटेलाइट तस्वीर के जरिए पुख्ता इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर कोहड़िया के पास नेशनल हाईवे के किनारे खुदाई की थी, जहां पुलिस को मौके से कंकाल बरामद हुआ था, जिसके बाद कंकाल का फिमर बोन के सैंपल और सलमा सुल्ताना की मां के ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजे गए थे। करीब एक माह बाद डीएनए रिपोर्ट आई है।

दो आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

कुछ महीने पहले संदेहियों की निशानदेही पर पुलिस ने कोहड़िया के पास नेशनल हाईवे के किनारे खुदाई की थी, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू की थी। कुछ दिन बाद ही मुख्य आरोपी मधुर साहू, उसके दो साथी कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा पकड़े गए थे।


संबंधित समाचार