होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

 Anant Ambani Radhika Engagement: दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने की सगाई

 Anant Ambani Radhika Engagement: दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने की सगाई

Anant Ambani Radhika Engagement: देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) के घर पर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. मुकेश और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अम्बानी (Anant Ambani) का रोका हो गया है. अनंत अम्बानी की सगाई राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ हुई है.  इस कार्यक्रम को राजस्थान के नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में किया गया. फिलहाल दोनों के शादी के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट काफी लम्बे ( Anant Ambani Radhika Engagement) समय से साथ थे. राधिका मर्चेंट अम्बानी परिवार के हर फंक्शन में नजर भी आती थी. 

READ MORE: बालों के झड़ने से हैं परेशान और नहीं कर रही कोई तेल काम तो आजमायें घर पर बने इन तेलों को, होंगे हेयर ग्रोथ

रोके की बेहद खूबसूरत तस्वीर आई सामने:
रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर, परिमल नाथवानी (Parimal Nathwani) ने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोके की खूबसूरत तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस सगाई की जानकारी दी. साथ ही कपल को शुभकामनाएं भी दी है. 

कौन हैं राधिका मर्चेंट: 
राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी ( Anant Ambani Radhika Engagement) की बेहद करीबी दोस्त हैं. राधिका मुकेश अंबानी के दोस्त वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) की बेटी हैं. राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी एक दूसरे को काफी लम्बे समय से डेट कर रहे थे. इस साल मुकेश अंबानी ने अपने जियो सेंटर में राधिका मर्चेंट के लिए भव्य अरंगेत्रम समारोह का आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचे थे.

READ MORE: मां आखिर मां ही होती हैं: PM मोदी के मां की तबियत बिगड़ने पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया कामना, राहुल गांधी ने किया ये खास मैसेज


संबंधित समाचार