रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर। सूरजपुर प्रतापपुर वन परिक्षेत्र सरसताल में दल से बिछड़ कर एक हाथी ने 50 वर्षीय ग्रामीण को कुचल कर मार डाला दरहसल बीती रात दल से पिछड़ कर आए एक हाथी का सामना ग्रामीण से हो गया जहां हाथी ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। गांव के लोगों ने बताया की गांव में लाइट नही होने के कारण हाथी की आवाज सुनकर मृतक घर से बाहर निकला था तभी उनका सामना हाथी से हो गया और उसी जगह हाथी ने उसे मार डाला।
वन विभाग और बिजली विभाग पर फूटा गुस्सा
गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर चक्का जाम कर दिया और वन विभाग, विजली विभाग के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग करने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही प्रतापपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष जगत आयाम भी मौके पर पहुंच गए और उनका समर्थन किया वहीं चक्का जाम की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर एसडीएम, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाइए देने लगे. ग्रामीणों का गुस्सा बिजली विभाग और वन विभाग के ख़िलाफ़ था। उनका कहना था कि वन विभाग के लापरवाही के कारण आए दिन ग्रामीण को अपनी जान गंवाना पड़ रहा है। बिजली होने के बाद भी हमेशा कटौती रहती है जिससे इस तरह की घटना हो रही है। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि बिजली विभाग को बुलाया जाएगा और उनसे चर्चा करके आगे लाइट कटौती न हो उस पर ध्यान देने की बात कहीं तब कहीं जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ।
जगत आयाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतापपुर