होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Amritkal CG Vision : छत्तीसगढ़ बनेगा सुपरफूड का बड़ा केंद्र, कृषि और वानिकी विषय पर गठित कमेटी की हुई बैठक

Amritkal CG Vision : छत्तीसगढ़ बनेगा सुपरफूड का बड़ा केंद्र, कृषि और वानिकी विषय पर गठित कमेटी की हुई बैठक

Amritkal CG Vision :  छत्तीसगढ़ में इन दिनों अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 डॉक्यूमेंट की तैयार करने को लेकर बैठक हुई हैं। जानकारी के मुताबिक इसकी तैयार के संदर्भ में कल यानि 30 मई को राजधानी नवा रायपुर स्थित राज्य नीति आयोग की सभाकक्ष में यहां के वर्किंग ग्रुप के अधिकारियों ने बैठक की हैं. इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने कृषि और वानिकी विषय पर गठित कमेटी ने चर्चा की हैं।

महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा :

 जिसमें उन्होंने राज्य में मृत्युदर कम करने, केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने साथ ही एनीमिया मुक्त करने, रिसर्च संस्थानों पर जोर और ट्रेनिंग संस्थाओं की गुणवत्ता सुधारने, टीकाकरण के साथ मेडिकल टूरिज्म हब बनाने के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी इस दौरान चर्चा की गई है।

विकसित करने पर मंथन :

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सुपरफूड का एक बड़ा केंद्र बनेगा। जिसके कौशल विकास, जैविक खेती, तकनीकीकरण पर जोर देने के साथ ही प्रदेश को प्रसंस्कृत सुपरफूड का पावर हाउस बनाने पर भी चर्चा हुई है. वहीं छग को जड़ी बूटी, वनोपज केंद्र के रूप में विकसित करने पर मंथन की जा रही हैं. 
 


 


संबंधित समाचार