होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Amit Shah on Karnataka tour : एकदिवसीय कर्णाटक दौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीदर में फहराया तिरंगा

Amit Shah on Karnataka tour : एकदिवसीय कर्णाटक दौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीदर में फहराया तिरंगा

Amit Shah on Karnataka tour : देश के केंदीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपने एक दिवसीय कर्णाटक दौरे के दौरान 103 फीट ऊँचा तिरंगा फहराया है शाह ने गरोटा शहीद मेमोरियल का का शुभारंभ किया ।

READ MORE : परिणय-सूत्र में बंधे मायावती के भतीजे आकाश आनंद, कई बड़े नेताओं ने की शिरकत

कर्नाटक के बीदर में उन्होंने झंडा फहराया है और इस मौके पर उन्होंने कहा है की इस गरोटा गांव में एक निजाम ने सैंकड़ों लोगों को इसलिए मार डाला था, क्योंकि उन्होंने 2.5 फीट ऊंचा तिरंगा फहरा दिया था। आज मैं बहुत गर्व से कह सकता हूं कि इसी जमीन पर हमने 103 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया है जो किसी से छिपेगा नहीं। यहां बना सरदार पटेल का 20 फीट ऊंचा स्टैच्यू इस बात का प्रतीक रहेगा कि हैदराबाद के निजाम को हटाने में हमारे पहले गृह मंत्री ने कितनी अहम भूमिका निभाई थी।

READ MORE : गर्भवती महिला की पिटाई और नवजात की हत्या मामले में बिलासपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

तब जाकर यह इलाका, यह बीदर भारत का हिस्सा बन पाया। गृह मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में अल्पसंख्यकों को अब तक दिया जा रहा आरक्षण संविधान के मुताबिक नहीं था। संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रावधान है ही नहीं। कांग्रेस की सरकार ने अपनी ध्रुवीकरण की राजनीति के चलते अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया था। भाजपा ने इसे खत्म करके वोक्कालिगा और लिंगायत समुदायों को दिया है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लालच में कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई और हैदराबाद मुक्ति के युद्ध के शहीदों को कभी सम्मान नहीं दिया। अगर सरदार पटेल यहां न आते और हैदराबाद और बीदर को कभी आजादी नहीं मिलती। गृहमंत्री का दो दिन में ये दूसरा कर्नाटक दौरा है। इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु में ड्रग ट्रैफिकिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी की रीजनल कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया था।

Watch Latest News Videos: 

 


संबंधित समाचार