Amit Shah on Arunachal tour : देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर है यहाँ उन्होंने किबिथू गांव में 'वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम' को लांच किया है। और कहा है की रोजगार और विकास के लिए इस योजना की शुरुवात की जा रही है।
जिसके बाद गृह मंत्री ने कहा है की अरुणाचल प्रदेश की एक खास बात यह है की आप जब भी यहाँ के लोगों के मुलाकात करेंगे तो वे लोग नमस्ते नहीं जय हिन्द बोलते है। यहाँ के लोगों में ऐसी देशभक्ति है जिसके वजह से यहाँ कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता। गृह मंत्री अमित शाह ने किबिथू गाँव में साल 1962की जंद में अपनी जान गंवाने वाले अमर जवानो को याद करते हुए कहा है की- कम लोग होते हुए भी हमारे जवान बहादुरी से लड़ते रहे है।। 1965 में टाइम मैगजीन ने भी इस लड़ाई में भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ की थी। भारत में सूर्य की पहली किरण इस भूमि पर पड़ती है। भगवान परशुराम ने इसका नाम अरुणाचल प्रदेश रखा था। यह भारत माता के मुकुट का एक उज्ज्वल गहना है उन्होंने कहा कि ITBP और सेना के जवानों के शौर्य के कारण कोई भी आंख उठाकर हमारे देश की सीमा को नहीं देख सकता।
अब वो जमाना चला गया जब भारत की जमीन पर कोई भी कब्जा कर सकता था। आज सूई की नोक बराबर भी जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। किबिथू गांव में 'वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम' लॉन्च करते हुए शाह बोले- PM मोदी ने सीमावर्ती गांवों में रोजगार देने और विकास करने के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम शुरू करने का फैसला किया है। आने वाले सालों में सीमा से सटे हर घर में पानी, बिजली, गैस-सिलेंडर और लोगों को रोजगार मिलेगा।
watch latest news video: