रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए अमित जोगी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया और कहा कि प्रदेश में खराब होती कानून व्यवस्था के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है और आरोप लगाया कि भाजपा धर्म व नफरत की राजनीति कर रही है।
उन्होंने अंदरुनी रुप से भाजपा के लिए काम किए जाने वाले सवाल को नकारते हुए कहा कि हमारी सबसे बड़ी दुश्मन पार्टी भाजपा है। हम उसके विचारधारा के खिलाफ है वहीं उन्होंने रायपुर दक्षिण में हुए उपचुनाव को लेकर कहा कि हमने निःशर्त कांग्रेस को समर्थन दिया है जिसके नतीजे का इंतजार भी हमें है वही पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि जनता के बीच मुद्दों को लेकर जाएंगे जहां मैंने पहले ही बता दिया था कि एक साल राजनीति से दूर रहूंगा और धान खरीदी में निगरानी दल गठित कर निगरानी की जाएगी।
उन्होंने पूरे जोर देते हुए कहा कि भाजपा की B टीम का जो टैग लगा है, उसे दूर करना है व A टीम बनना है। पूरे प्रदेश में लड़े गये चुनाव को लेकर कहा कि हमारी गलती थी जितना चादर उतना ही पैर पसारना था, ये गलती को सुधारना है और उन्होंने इसारे इसारे में ही कांग्रेस से गठबंधन को हवा भी दी।