होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दिनदहाड़े शहर में हुई चाकूबाजी से दहला अंबिकापुर, जानें घटना की वजह

दिनदहाड़े शहर में हुई चाकूबाजी से दहला अंबिकापुर, जानें घटना की वजह

रिपोर्टर - संतोष कश्यप 

अम्बिकापुर। सरगुजा संभाग में इन दिनों अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। आरोपी बेखौफ नजर आ रहे हैं। अंबिकापुर शहर में चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहां चाकू बाजी के इस घटना में स्कूल से घर लौट रहा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है जहां आज दोपहर 12वीं का एक छात्र स्कूल से घर लौट रहा था प्रतापपुर चौक के पास शिवधारी मोड पर स्कूली छात्रा का दोस्त मिला जिससे दोनों बात करने लगे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे आरोपी ने पुरानी बात को लेकर युवक से विवाद करने लगा जहां स्कूली छात्रा ने विवाद करने से मना किया तो गुस्साए आरोपी युवक ने स्कूली छात्रा के सिर पर चाकू से वार कर दिया। चाकू के हमले से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाए क्या घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

अमोलक सिंह डिल्लो, एडिशनल एसपी


संबंधित समाचार