रिपोर्टर - संतोष कश्यप
अंबिकापुर। उड़ान योजना ने सरगुजा को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए पंख दे दिए हैं। आज अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर की हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। इसका शुभारंभ रायपुर एयरपोर्ट से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हरी झंडी दिखाकर 19 सीटर फ्लाई विंग विमान को रवाना किया। इस विमान में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सहित अन्य यात्री रायपुर से माँ महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर पहुँचे। यह पहली बार है जब अंबिकापुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हुई है।
हवाई सेवा की शुरुआत से सरगुजा में पर्यटन,उद्योग के साथ इलाज के लिए सुविधाएं मिलेंगी। इस हवाई सेवा की शुरुआत से सरगुजा वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, आने वाले समय में एयर कनेक्टिविटी का विस्तार बनारस और रांची तक करने की बात सरगुजा सांसद ने कही है।
चिंतामणि महाराज, सांसद सरगुजा