दिल्ली : बांग्लादेश के हालात को लेकर केंद्र सरकार ने बैठक बुलाई है, संसद भवन परिसर में सर्वदलीय की बैठक जारी है। इस सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अमित शाह , राजनाथ सिंह , जेपी नड्डा , एस जयशंकर, किरन रिजिजू मौजूद हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, टी आर बालू, रामगोपाल यादव, सुदीप बंदोपाध्याय, सस्मित पात्रा सहित लोकसभा और राज्यसभा में विभिन राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स बैठक में शामिल है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक में शामिल सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बांग्लादेश के हालात और भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दे रहे हैं।