होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Alert! Google की ये सर्विस 24 अगस्त के बाद नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, यूजर्स को 23 अगस्त तक भेजा जाएगा एलर्ट...

Alert! Google की ये सर्विस 24 अगस्त के बाद नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, यूजर्स को 23 अगस्त तक भेजा जाएगा एलर्ट...

Google गूगल के नए प्लान के तहत लाखों यूआरएल जल्द ही बंद कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि, गूगल की ओर से goo.gl यूआरएल को बंद किया जा रहा है। यूजर्स को 23 अगस्त तक एलर्ट भेजा जाएगा। जब कोई यूजर goo.gl लिंक पर क्लिक करेगा, तो उसे ये नोटिफिकेशन भेजा जाएगा कि ये सर्विस बंद होने वाली है।

मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी की तरफ से यह यूआरएल शार्ट करने वाली सर्विस बंद कर दी जाएगी। इसके लिए डेडलाइन भी तय कर दी गई है। गूगल इस यूआरएल को 25 अगस्त 2025 से बंद कर देगा। गूगल के अनुसार, 25 अगस्त 2025 के बाद goo.gl यूआरएल 404 खामी के साथ नजर आएंगे। 

मतलब ये है कि सभी लिंक 25 अगस्त 2025 के बाद से काम करना बंद कर देंगे। गूगल के इस फैसले के बाद लाखों की संख्या में मौजूद शॉर्ट यूआरएल बंद कर दिया जाएगा। गूगल पहले इस नोटिफिकेशन को लिमिटेड लोगों को ही भेजेगा। लेकिन डेट नजदीक आते ही इसे सभी यूजर्स को भेजा जाएगा। 
 


संबंधित समाचार