भोपाल : अक्सर लोग अपना समय बचाने के लिए हवाई जहाज से सफर करना पसंद करते है। लेकिन एयरपोर्ट पर कई तरह की चेकिंग के चलते उन्हें एक दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना पड़ता है। जिसकी वजह से अकेले सफर करने वाला यात्री अक्सर बोर हो जाता है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए फ्री वाई-फाई सेवा देने का फैसला लिया है। जिसकी शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है।
45 मिनट तक मुफ्त उठा सकेंगे लाभ
यह सुविधा फ़िलहाल भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट पर शुरू की गई है। जहां यात्री 45 मिनट तक मुफ्त वाईफाई इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे और अपने मोबाइल फोन, टैब और लैपटॉप आदि पर वाई-फाई एक्सेस कर इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। यह सुविधा न केवल यात्रियों के लिए है बल्कि एयरपोर्ट पर काम करने वाले अलग-अलग विभागों, एजेंसियों और अन्य लोग भी उठा सकेंगे।
सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश का पहला हवाई अड्डा
यह सुविधा प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस यानी पीएम वाणी योजना के तहत शुरू की गई है। जिसकी शुरुआत दूरसंचार विभाग, भोपाल के तकनीकी निदेशक एम.ए. रहमान और एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने की है। बता दें कि भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश का पहला हवाई अड्डा है।