Air India recruit: टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया इस साल पायलट समेत 5,100 लोगों को भर्ती करेगी. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कुल भर्तियों में पायलट कि संख्या 900 होगी, वहीं 4,200 केबिन क्रू को भी नौकरी दी जाएगी.
2022-23 के बीच और भी भर्ती कर चुकी है कम्पनी:
कंपनी ने कहा, मई 2022 से फ़रवरी 2023 के बीच उसने 1,900 केबिन क्रू कि भर्ती कि थी. कंपनी ने हाल मने 470 एयरक्राफ्ट का आर्डर दिया है. वाह आगे भी बड़ी संख्या में भर्ती करेगी.
उधर एरिक्सन ने कहा कि दुनियाभर में 8500 कर्मचारियों कि छंटनी करने कि योजना बना रही है. लागत कम करने के लिए वाह यह फैसला ली है. दूरसंचार इतिहास में यह अब तक कि सबसे बड़ी छंटनी है. कर्मचारियों को निकालने का आधार स्थानीय देशों के मुताबिक होगा. वहीं कई देशों छंटनी कि शुरुआत भी हो चुकी है. इसके पास 1.05 लाख कर्मचारी है.