होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आज से रायपुर-झारसुगुड़ा के बीच हवाई संपर्क शुरु, 22 सौ तक पहुंचा पहली उड़ान का किराया...

आज से रायपुर-झारसुगुड़ा के बीच हवाई संपर्क शुरु, 22 सौ तक पहुंचा पहली उड़ान का किराया...

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर और झारसुगुड़ा के बीच आज यानि रविवार 2 फरवरी से हवाई संपर्क हो जाएगा। ये फ्लाइट सप्ताह में चार दिन संचालित होने वाली है जिसके पहली उड़ान का किराया 22 सौ रुपए तक पहुंच गया है। इस फ्लाइट के माध्यम से पचास मिनट में यात्री  अपनी  यात्रा पूरी करेंगे। इस एयरक्राफ्ट की क्षमता लगभग 76 सीटर की है।

एयर कनेक्टिविटी देने की थी घोषणा :

पूर्व में एयर इंडिया दोनों शहरों के बीच विमान का संचालन करती थी, मगर करीब तीन साल पहले सप्ताह में चार दिन संचालित होगा। 76 सीटर विमान इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया था। कुछ महीने पहले क्षेत्रीय उड़ान योजना के तह स्टार एयर द्वारा रायपुर और झारसुगुड़ा के बीच एयर कनेक्टिविटी देने की घोषणा की गई थी। 

पहली उड़ान होगी संचालित :

इस फ्लाइट की पहली उड़ान 2 फरवरी रविवार को संचालित होगी। शुरुआती दौर में इस फ्लाइट का किराया 1299 रुपए रखा गया था। बुकिंग के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से रायपुर से झारसुगुड़ा जाने वाली इस पहली फ्लाइट का फेयर 22 सौ रुपए तक पहुंच गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली इस फ्लाइट को पर्याप्तसंख्या में यात्री मिलेंगे।
 


संबंधित समाचार