होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Aiims Bhopal : इमरजेंसी में आने वाले बच्चों के लिए बनाया प्रोसीजर रूम

Aiims Bhopal : इमरजेंसी में आने वाले बच्चों के लिए बनाया प्रोसीजर रूम

भोपाल। राजधानी के एम्स में गुरुवार को ट्रॉमा दिवस पर कार्यस्थल पर चोटों के रोकथाम और प्रबंधन पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने इमरजेंसी में आने वाले बच्चों के लिए बाल आपातकालीन इकाई में एक नए प्रोसीजर रूम की शुरुआत की, जिसे  बच्चों के लिए बनाया गया है। 

डॉ. सिंह ने कहा कि इस कक्ष के शुरू होने से हम बच्‍चों को त्वरित चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। इस कक्ष की स्‍थापना से हम मामूली प्रक्रियाएं जैसे कि चोटों की सफाई और टांके लगाने के कार्य के अतिरिक्‍त यह भी सुनिश्चित कर सकेंगे, जिससे बच्चों को इमरजेंसी के दौरान एक शांत और सुरक्षित वातावरण मिलेगा।

इमरजेंसी मेडिसिन प्रमुख डॉ. युनूस ने बताया कि विभाग में साल 2022 में जहां केवल 40179 मरीजों का उपचार किया गया था। वहीं,  2023 में 64660 मरीज इलाज के लिए आए। उन्होंने बताया इस साल सितंबर  तक ट्रॉमा और इमरजेंसी मेडिसिन में 72820 मरीजों का उपचार किया जा चुका है।


संबंधित समाचार