होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

agra news : अस्पताल में जन्में राम और सीता ,जानें वजह

agra news : अस्पताल में जन्में राम और सीता ,जानें वजह

आगरा । रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन आगरा के अस्पताल में 250 से अधिक बच्चे– बच्चियों ने जन्म लिया था। दंपति ने अपने जन्म लेने वाले बच्चों का नाम राम सीता रखा । कई दंपति ने  22 जनवरी की डेट अस्पतालों में पहले ले रखी थी ।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला  प्राण प्रतिष्ठा  समारोह 22 जनवरी को किया जाना था । आगरा में इस दिन के मौके पर कई माता –पिता  ने पहले से ही तारीख ले रखी थी। आगरा  में प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर 250 से अधिक बच्चे –बच्चियों ने जन्म लिया है। कई दंपति प्राण प्रतिष्ठा के दिन को लेकर काफी उत्साहित थे। उन्होंने अपने बच्चों के नाम राम और सीता के नाम पर रखने की बात कही।

 मिली जानकारी के अनुसार

वहीं बता दें कि एटा के निवासी नीरज ने बताया कि उनकी पत्नी ने एक निजी अस्पताल में बिटिया को जन्म दिया है । उनका कहना कि राम मंदिर के साकार होने से और बिटिया के आने से दोगनी खुशी है।
सिकंदरपुर निवासी सुशील ने कहा कि अयोध्या में राम पधारे हैं तो मेरे घर पर मेरी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया है ,जिससे घर की खुशी दोगुनी है। 
 कमला नगर के केतना कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया है। इसलिए अपने बेटे का नाम भगवान के नाम पर रखूंगा ।
 


संबंधित समाचार