Balasore train accident: 2 जून शुक्रवार को बालासोर में हुए ट्रेन को हुए 51 घंटे हो गए हैं. पूर्वी एवं दक्षिण भारत को जोड़ने वाली मुख्य ‘ट्रंक लाइन' से एक्सीडेंट से क्षतिग्रस्त हुए डिब्बे हटा लिए गए हैं. तथा दो रेल पटरियों को दुरुस्त कर दिया गया है. और अब यहाँ एक बार फिर ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई है. पटरियों पर ट्रेन चलनी शुरू हो चुकी है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. घटनास्थल पर लगातार रेल मंत्री मौजद हैं. रविवार को एक लाइन पर परिचालन की शुरुआत कर दी गई.
लोगों ने बहुत अच्छा कार्य किया: रेलमंत्री
मालगाड़ी के गुजरने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्राथना की और फिर लोगों से बात करते हुए कहा कि सभी लोगों ने बहुत अच्छा कार्य किया है. "मुझे बहुत दुःख है उन परिवारों के लिए जिनके लोग इस हादसे का शिकार हुए लेकिन हम इस घटना के जड़ तक जाएंगे, जो भी दोषी होगा उसे सख्त सजा देंगे। परिचालन को फिर से शुरू करने केलिए आप सभी को बधाई, दूसरी लाइन को भी जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा।
#WATCH ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना के बाद प्रभावित पटरियों पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हुई। pic.twitter.com/rGpDWyOPmk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023