होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS: भोपाल में जल यातायात शुरू करने की तैयारी में प्रशासन, 5 से 10 मिनट में सफर की दूरी होगा तय, सर्वे जारी

BHOPAL NEWS: भोपाल में जल यातायात शुरू करने की तैयारी में प्रशासन, 5 से 10 मिनट में सफर की दूरी होगा तय, सर्वे जारी

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जल्द ही सूरत बदलने जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। भोपाल में बढ़ते ट्रैफिक और पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए प्रशासन ने बड़े तालाब में रोपवे और रोपेक्स चलाने का विचार कर रही है। ताकि लोगों का समय और पैसा बच सके। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का प्रस्ताव शनिवार को भोपाल में आयोजित बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सीएम मोहन को दिया गया।

10 से 15 मिनट में भदभदा से बैरागढ़ पहुंच सकेंगे

इतना ही नहीं बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़े तालाब में जल यातायात शुरू करने का भी सुझाव दिया। जल यातायात और रोपवे शुरू होने से प्रदेशवासी महज 10 से 15 मिनट में भदभदा से बैरागढ़ पहुंच सकेंगे। फिलहाल राजधानी भोपाल के बड़े तालाब पर रोप-वे और केबल कार चलाने की संभावनाओं को तलाशने के लिए जल्द सर्वे शुरू किया जाएगा। 

सड़क में दबाव घटेगा और समय की भी बचत होगी

बता दें कि देश में पहला जल यातायात मुंबई में शुरू किया गया था। तो वही मुंबई, गुजरात और उड़ीसा की तर्ज पर भोपाल में  रोपवे शुरू किया जा सकता है। इससे लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। साथ ही सड़क में दबाव घटेगा और समय की भी बचत होगी। 

 


संबंधित समाचार