Adani-Hindenberg Issue: मंगलवार तक के लिए अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई फिर टल गई है. सेबी की अर्जी पर मुख्य न्ययाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच को सुनवाई करनी थी, जिसके अनुसार अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग के आरोपों की जांट के लिए सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से छह महीने के और समय की मांग की है. इस मामले में अब कल यानि 16 मई मंगलवार को सुनवाई होगी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर सेबी ने बताया कि 2016 से उसने अडानी समूह की किसी भी कंपनी के खिलाफ कोई भी जांच नहीं की है. ऐसे में सेबी समूह की कंपनी के खिलाफ जांच कर रहे थी पूरी तरह बेबुनियाद है. सेबी ने जांच पूरी करने के लिए समय सिमा बढ़ाने की मांग करते हुए कहा है कि न्याय के लिए अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोप की जांच किया जाना बेहद जरुरी है.