Adani Group: पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी है. हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी धोखा धड़ी किया है। जिस वजह से अडानी ग्रुप के शेयर लगातार गिर रहा है. जिसका असर भारत का सबसे बड़ा लाइफ इंस्युरेन्स कंपनी LIC पर पड़ा है.
READ MORE: शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस की जगह लेंगी वंदे भारत ट्रेन की ये संस्करण
LIC को हुआ घाटा:
LIC अडानी गौतम की कंपनियों में काफी पैसा लगाया हुआ है। अडानी ग्रुप पर लगे फ्रॉड के आरोपों के बाद दो दिनों में कंपनियों की मार्केट वैल्यू 4,08,122 यानी 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा कम हो गई है। इस निवेश से LIC को 2700 करोड़ का घाटा हुआ है। जिसमें अदानी पोर्ट में 3300 करोड़, अदानी ट्रांसमिशन में 3050 करोड़, अदानी ग्रीन में 875 करोड़, ACC में 570 करोड़,अंबुजा सीमेंट्स में 1460 करोड़ का घाटा हुआ है। इन कंपनियों का कुल घाटा 18305 करोड़ है।
READ MORE: शुरू हुई चारधाम यात्रा की तैयारियां, इस तारीख से खुल रही बदरीनाथ धाम के कपाट
Latest News Videos देखें: