होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

UJJAIN NEWS: बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, भस्म आरती में हुए शामिल, कहा- आरती का अनुभव अद्भुत

UJJAIN NEWS: बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, भस्म आरती में हुए शामिल, कहा- आरती का अनुभव अद्भुत

उज्जैन : बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए दिन मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। दूर दर्ज से लोग अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए उज्जैन आते है। इसी कड़ी में अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी भोले बाबा के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे और भस्म आरती में शामिल होकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उत्कर्ष बाबा की भक्ति में लीन नजर आए। 

उत्कर्ष सुबह करीब 4 बजे पहुंचे उज्जैन

जानकरी के अनुसार उत्कर्ष सुबह करीब 4 बजे उज्जैन पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आरती के बाद मुझे जो अनुभव हुआ है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि, विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था काफी बढ़िया है। बाबा महाकाल की भस्म आरती देखकर मुझे कैसा अनुभव हुआ, यह मैं शब्दों में नहीं बता सकता। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप भी बाबा महाकाल के दर्शन करने आए और यहां आकर बाबा महाकाल की भस्म आरती जरूर देखें।

कौन हैं उत्कर्ष शर्मा?

बता दें कि उत्कर्ष शर्मा फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं।  इनका जन्म 22 मई 1994 को मुम्बई में हुआ था। उत्कर्ष ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म " गदर एक प्रेम कथा' से की। फिल्म में एक्टर ने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया है। इसके बाद उन्होंने बड़े होने पर फिल्म 'जीनियस' में काम किया और इसमें मुख्य भूमिका निभाई. वहीं, 'गदर 2: द कथा कंटीन्यूज' में इन्होंने अहम रोल किया है। 


संबंधित समाचार