होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

PANNA NEWS: पन्ना में फिर खोदाई के दौरान मिला चमचमाता हीरा, कीमत लाखों में, 6 नग हीरों की इस दिन होगी नीलामी

PANNA NEWS: पन्ना में फिर खोदाई के दौरान मिला चमचमाता हीरा, कीमत लाखों में, 6 नग हीरों की इस दिन होगी नीलामी

पन्ना : देश दुनिया में पन्ना को बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। यहां की धरती आए दिन हीरा उगल रही है। जिसके चलते रातों रात लोग रोडपति से लखपति बन रहे है। इसी कड़ी में हीरा मिलने की ताजा खबर उथली हीरा खदान से सामने आई है। जहां खोदाई के दौरान युवक युवती को 3-3 नग हीरे मिले है।  जिनकी कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। 

4 दिसंबर को होगी हिरो की नीलामी 

बता दें कि यह हीरा जिले की  बृजपुर के रहने वाले प्रांजल एवं दिव्यांशु को मिले है। जिनकी कीमत 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। दोनों लोगों ने फ़िलहाल हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। जिसकी नीलामी 4 दिसंबर को कलेक्टरेट भवन में की जाएगी। इसके बाद बोली में जो राशि आएगी उसमें से 11.50 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर बाकी पैसा मजदूर को दे दिया जाएगा। 

पन्ना की धरती रंक से राजा बना देती है

इन हिरो का वजन 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 एवं 3.50 कैरेट है। जिसे 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। बता दें पन्ना देश में उच्च क्वालिटी के हीरो के लिए जाना जाता है. यहां रातों-रात लोगों की किस्मत चमक उठती है और रंक से राजा बना देती है। 
 


संबंधित समाचार