होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली: 23 लाख के चार इनामी सहित 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर... 

सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली: 23 लाख के चार इनामी सहित 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर... 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में बड़ी सामने आई है. जहां पर नक्सल संगठन कमजोर होते जा रहा है. दरअसल नक्सल कमांडर हिड़मा के पीएलजीए बटालियन नंबर एक में सक्रिय 5-5 लाख और 8 लाख के इनामी और तीन एरिया कमेटी मेंबर सहित 9 नक्सली ने बीजापुर में आत्म समर्पणकर ये नक्सलीय मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह नक्सली इससे पहले कई संगीन घटनाओं में शामिल रह चुके है. और दूसरी ओर संगठन छोड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.आत्मसमर्पित माओवादियों ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि 'वह समाज के मुख्यधारा से जुड़कर स्वच्छंद रूप से अपना पारिवारिक जीवन जीना चाहते हैं'.

इनामी माओवादियों ने किया सरेंडर : 

मिली जानकारी के मुताबिक भाकपा माओवादी संगठन में कार्यरत पीएलजीए बटालियन में सक्रिय रूप से प्रतिबंधित इन सदस्यों में मुख्य रूप से  8 लाख रुपए के इनामी पार्टी सदस्य शामिल हैं. वहीं इसके अलावा एओबी डिविजन में कार्यरत 5 लाख के इनामी , दक्षिण सब जोनल ब्यूरो और जगरगुण्डा एरिया कमेटी में कार्यरत 5-5 लाख रुपए के इनामी 2 एरिया कमेटी मेंबर पर कुल 23 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.जिसमें  चार इनामी नक्सलियों सहित लगभग 9 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. समर्पित अन्य नक्सलियों में सीएनएम उपाध्यक्ष, मिलिशिया सेक्शन प्लाटून सदस्य, मिलिशिया प्लाटून सदस्य और पमिलिशिया सदस्य व जनताना सरकार सदस्य  शामिल है। बतादें कि समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले आत्मसमर्पि सभी माओवादियों को 25-25 हजार रुपए की नगद राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई है।

इन नक्सलियों के किया आत्मसमर्पण :

समर्पण करने वाले इन नक्सलियों में 5-5 लाख रुपए के इनामी एसीएम पुल्ली ईरपा ऊर्फ तारा निवासी बेलमनेण्ड्रा पुजारीपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर,जगरगुण्डा जिला सुकमा व रमेश कारम निवासी एड्समेटा कारममीडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, वर्ष 2015 से सक्रिय पीएलजीए बटालियान नम्बर एक की सदस्य 8 लाख की इनामी  तिम्मापुर कर्कनपारा थाना  निवासी लक्ष्मी माड़वी ऊर्फ खुटो जगरगुण्डा जिला सुकमा भीमे मड़कम निवासी मण्डीमर का वेंगुरपारा थाना, इसके अलावा रामलू भण्डारी ऊर्फ रामू निवासी मारूड़बाका भटटीपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, सिंगा माड़वी पटेलपारा थाना पामेड़ निवासी पेददा धमावरम जिला बीजापुर, टक्का निवासी  रामा पूनेम ऊर्फ चिन्नागेलुर नदीपारा थाना तरेंम जिला बीजापुर और कटटी निवासी हूंगा माड़वी ऊर्फ धरमावरम पटेलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर के साथ ही पेद्दाधरमावरम पटेलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर मधु निवासी देवा मड़कम ऊर्फ के नाम इसमें शामिल है।


संबंधित समाचार