होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: जरूरी सूचना ! रेलवे ने इन 8 जोड़ी ट्रेनों के संचालन पर लगाई रोक, इस वजह से लिया फैसला, 20 नवंबर तक सेवा रहेगी प्राभवित

MP NEWS: जरूरी सूचना ! रेलवे ने इन 8 जोड़ी ट्रेनों के संचालन पर लगाई रोक, इस वजह से लिया फैसला, 20 नवंबर तक सेवा रहेगी प्राभवित

भोपाल : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के संचालन पर 20 नवंबर तक रोक लगा दी है। इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है की घर से निकलने से पहले गाड़ी से जुड़ी जानकारी हासिल कर ले।  दरअसल, रेलवे द्वारा ट्रेनों की पटरी जोड़ने का काम किया जा रहा है।  जिसके चलते 8 जोड़ी ट्रेनों के संचालन रद्द कर दिया गया है। वही कई के रूट भी डाइवर्ट कर दिए गए है। राहत की बात यह है कि यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रहीं फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। 

जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत करकेली स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से रेलवे ने गाड़ियों के संचालन पर रोक लगा दी है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है। 

20 नवंबर तक ये 8 जोड़ी ट्रेनें रद्द

18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (15-19 नवंबर 2024)।
18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (16-20 नवंबर 2024)।
11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (18 नवंबर 2024)।
11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल (19 नवंबर 2024)।
18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस (17 नवंबर 2024)।
18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18 नवंबर 2024)।
11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (16-19 नवंबर 2024)2।
11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (17-20 नवंबर 2024)।
18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (14 नवंबर 2024)।
18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (16 नवंबर 2024)।
05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल (19 नवंबर 2024)।
05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (19 नवंबर 2024)।
08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल (17-19 नवंबर 2024)।
08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (17-19 नवंबर 2024)।
06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल (16-19 नवंबर 2024)।
06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल (17-20 नवंबर 2024)


संबंधित समाचार