होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: दतिया में राजगढ़ किले की दीवार गिरने से 7 की मौत, CM ने 4-4 लाख रुपये दिया मुआवज, अंतिम संस्कार में शामिल हुए नरोत्तम मिश्रा

MP NEWS: दतिया में राजगढ़ किले की दीवार गिरने से 7 की मौत, CM ने 4-4 लाख रुपये दिया मुआवज, अंतिम संस्कार में शामिल हुए नरोत्तम मिश्रा

दतिया : दतिया में आज सुबह राजगढ़ किले की दीवार ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई, वही दो की हालत गंभीर बनी हुई  है। मरने वाले सभी मृतक ही परिवार के थे। SDRF की टीम ने 8 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चालकर सभी शवों को बरामद किया। हादसे को लेकर जहां गांव और परिवार में शोक की लहर है।  तो वही इस दुखत घटना पर सीएम मोहन ने शोक व्यक्त करते हुए 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। 

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपे शव 

यह घटना आज सुबह करीब 4 बजे खालकापुरा इलाके में हुई। जहां एक घर के पास स्थित रियासत कालीन दीवार गिर गई, जिसके मलबे में 9 लोग दब गए। जिसमे से दो को तो रेस्क्यू कर लिया गया था। लेकिन इस हादसे में 7 की मौत हो गई। जिनके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। दीवार हादसे में मरने वाले सभी 7 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिसमे पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे। 

मृतकों की सूची- 

1.शिवम पिता निरंजन वंशकार (22 साल), निवासी खलकापुरा थाना कोतवाली दतिया 
2.सूरज पिता निरंजन (18 साल) निवासी सदर 
3.किशन पिता पन्नालाल  वंशकार (60 साल) निवासी सदर
4.प्रभा पति किशन बंशकार (56 साल) निवासी सदर 
5.निरंजन पिता तुलसीदास वंशकार(60 साल) निवासी सदर 
6.ममता पति निरंजन वंसकार (55 साल) निवासी सदर 
7.राधा पिता निरंजन वंशकार (25 साल) निवासी सदर
 


संबंधित समाचार