रिपोर्टर - संतोष कश्यप
अम्बिकापुर। दुष्कर्म के मामले में बरी कराने के लिए 61 लाख रुपए के डिमांड का मामला सामने आया है। आरोपी के परिवार को ब्लैकमेलिंग कर पैसे की मांग किया जा है था। कुछ दिन पूर्व रायपुर के कारोबारी के नाम मैनपाट के रिसॉर्ट में दुष्कर्म का रिपोर्ट महिला ने दर्ज कराया था।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। परिजनों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने महिला और उनके साथियों से 10 लाख रुपए नगद बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।