होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway : यात्रियों को झटका भोपाल सिंगरौली समेत 6 ट्रेन कैंसिल, देखे लिस्ट

Bhopal Railway : यात्रियों को झटका भोपाल सिंगरौली समेत 6 ट्रेन कैंसिल, देखे लिस्ट

Bhopal Railway : अक्टूबर का माह में कई त्यौहर आने वाले है। इस त्योहारी सीजन में कई लोग यात्रा करते है, लेकिन ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर समाने आई है। भारतीय रेलवे ने 6 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है। ऐसे में अगर आप यात्रा करने वाले है तो आपको निरस्त की गई ट्रेनों की लिस्ट जांच लेना जरूरी है। 

जानकारी के अनुसार भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। यह फैसला कटनी सिंगरौली के बीच यार्ड रिमाडलिंग और अतिरिक्त रेल लाइन कार्य के चलते इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 

ये ट्रेने की गई निरस्त 

11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी। 
22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 19, 22, 23 और 26 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। 
22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 22, 24, 25 और 29 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 
22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 20, 23 और 27 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 
22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 21, 24 और 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। 

इनका मार्ग परिवर्तित 

19608 मदार जंक्शन—कोलकाता एक्सप्रेस 21 एवं 28 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन से जाएगी। 

19607 कोलकाता मदार जंक्शन एक्सप्रेस 17 और 24 अक्टूबर को कोलकाता से परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए जाएगी।

18009 संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस 18 और 25 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा जाएगी। 

18010 अजमेर संतरागाछी एक्सप्रेस 20 और 27 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए जाएगी। 

13025 हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस 21 और 28 अक्टूबर को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी। 

13026 भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को अपने परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन जाएगी।

19413 अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस 23 अक्टूबर 2024 को अपने परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड होते हुए जाएगी। 

19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस 19 और 26 अक्टूबर को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए जाएगी।


संबंधित समाचार