GST Council Meeting: आज शनिवार (21 दिसंबर) को जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी। देशभर में जीएसटी को लेकर आम जनता और उद्योग जगत की नजरें इस बैठक पर टिकी हैं। इस बैठक में लाइफ एंश्योरेंस से लेकर कपड़ों, कोल्ड ड्रिंक्स से लेकर फूड ऑर्डर तक, कई उत्पादों पर टैक्स रेट में बदलाव पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। मंत्रियों के समूह (GoM) ने काउंसिल के सामने 148 प्रोडक्ट्स के जीएसटी दर को संशोधित करने का प्रस्ताव रखा है।
बीमा प्रीमियम पर टैक्स घटने की संभावना:
जीएसटी काउंसिल की बैठक में स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर टैक्स कम करने का प्रस्ताव रखा गया है। मंत्री समूह (GOM) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर टैक्स छूट की सिफारिश की है। इसके अलावा, 5 लाख रुपये तक के कवरेज वाली बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी में राहत देने की संभावना जताई जा रही है। इससे लाखों लोगों को फायदा होगा, खासकर उस समय जब बीमा की मांग तेजी से बढ़ रही है।
सेकेंड हैंड गाड़ियों पर बढ़ सकता है टैक्स:
स्विगी और जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है। हालांकि, फिटमेंट कमेटी ने पुराने पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा है। इसके तहत छोटे वाहनों पर 12 प्रतिशत की बजाय 18 प्रतिशत टैक्स लगेगा। इसका उद्देश्य छोटे और पुराने वाहनों की बिक्री को बड़े वाहनों के बराबर लाना है।