53 FILM FESTIVAL IN GOA : सोमवार को गोवा में 53वें फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह था। जिसमे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड और इजराइली फिल्म मेकर नदाव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अश्लील और प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है। इस फिल्म फेस्टिवल के समापन के दौरान गिलोन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े नेता भी मौजूद थे।
READ MORE : मध्य प्रदेश के 20 जिलों में लागु हुआ पेसा एक्ट, चुनिंदा क्षेत्रों तक ही सीमित रहेगा नियम के लाभ
इजराइली फिल्म मेकर नदाव लैपिड के इस बयान का अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म मेकर अशोक पंडित ने विरोध किया है। नदाव लैपिड ने कहा था कि हम सभी परेशान हैं कि ऐसी फिल्म को इस समारोह में दिखाया गया है। यह फिल्म बेहद ही वल्गर है।जिसके बाद अभिनेता अनुपम खेर ने कहा हैं कीभगवान सद्बुद्धि दे, फिल्म के मेकर अशोक पंडित ने कहा हैं की कि कश्मीर फाइल्स को अश्लील नहीं कहा जा सकता है। उधर फिल्म फेस्टिवल की जूरी ने भी इस बयान से दूरी बना ली है। कहा कि यह उनकी खुद की राय हैं।फिल्म मेकर नदाव लैपिड के इस बयानबाजी के बाद इजरायल के राजदूत राजदूत नाओर गिलोन ने कहा हैं की मुझे आपके इस इस बयान पर शर्म आती हैं लैपिड का यह बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
उनके इस बयान की कई लोगों ने निंदा की है। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कहा कि फिल्म के लिए इस्तेमाल की गई लैपिड की इस भाषा पर मुझे कड़ी आपत्ति है। 3 लाख कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को चित्रित करना अश्लील नहीं कहा जा सकता। मैं एक कश्मीरी पंडित के रूप में इस बेशर्म बयान की निंदा करता हूं।
latest news Videos यहां देखें: