भोपाल। भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन में बुधवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक पुलिसकर्मियों ने निःशुल्क लिपिड प्रोफाइल और क्रिएटिनिन टेस्ट की सुविधा का लाभ उठाया। इस शिविर का आयोजन भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय और संपूर्ण सोडानी डायग्नॉस्टिक के संयुक्त प्रयासों से किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर को आयोजित करने का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना रहा, ताकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से समय पर अवगत कराया जा सके और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर भोपाल के पुलिस कमिश्नर, हरिचारी नारायण मिश्र ने कहा, "शहर की सुरक्षा के लिए हमारे पुलिसकर्मी हर क्षण जुटे रहते हैं, सिर्फ इसलिए, ताकि शहर के लोग सुरक्षित रहें। वे न तो दिन देखते हैं और न ही रात, न धूप देखते हैं और न ही बरसात। ऐसे में, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है। इस तरह के स्वास्थ्य शिविर उनके स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करने और समय पर समस्याओं का पता लगाने में सहायक सिद्ध होते हैं। सोडानी डायग्नॉस्टिक के इस सहयोग के लिए हम उनके आभारी हैं।"