बिलासपुर। इस साल होली त्योहार में घर जाने वाले यात्रियों बड़ी खुशखबरी है। दरअसल रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली पर छत्तीसगढ़ से पटना और छपरा जाने के लिए 4 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जिनमें इस 2-2 ट्रेनें गोंदिया से छपरा और पटना के बीच चलाई जाएंगी। रेल्वे की इस फैसले से अब यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि इस ट्रेन को 11, 12, 13 और 14 मार्च को संचालित की जाएगी। ये ट्रेन गोंदिया से रायपुर, दुर्ग, उसलापुर और पेंड्रा रोड होते हुए छपरा पहुंचेगी, वहीं पटना जाने वाली ट्रेन रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा से होते हुए गुजरेगी। ऐसे होली पर घर जाने वाले यात्रियों कोरेलवे के इस फैसले से काफी सुविधा मिलेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा :
होली स्पेशल ट्रेन गोंदिया-छपरा-गोंदिया के लिए गाड़ी संख्या 08863/08864 एक फेरे के लिए चलेगी। वहीं दो फेरे के लिए गाड़ी संख्या 08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया के लिए चलेगी। इसके अलावा एक फेरे के लिए गाड़ी संख्या 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया जाएगी।
इस दिन से होगी शुरुआत :
छत्तीसगढ़ से होली पर इस बाद स्पेशल ट्रेनें चलेगी। जिसमें से एक फेरे के लिए गोंदिया-छपरा-गोंदिया गाड़ी संख्या (08863/08864) जाएगी। गोंदिया-छपरा होली स्पेशल ट्रेन गोंदिया से गाड़ी संख्या 08863 शाम 5:00 बजे 12 मार्च, 2025 को रवाना होगा। जो शाम 6:16 बजे डोंगरगढ़, शाम 6:40 बजे राजनांदगांव , दुर्ग (रात्रि 7:20 बजे), रात्रि 8:05 बजे रायपुर, भाटापारा रात्रि 8:58 बजे, रात्रि 10:30 बजे उसलापुर, 11:56 बजे को पेंड्रा रोड, अनुपपुर रात्रि 12:35 बजे इसके अलावा रात्रि 1:10 बजे शहडोल, रात्रि 2:13 बजे उमरिया, सुबह 4:40 बजे कटनी और सुबह 7:10 बजे सतना पहुचेगी फिर सुबह 10:10 बजे प्रयागराज छिवकी और दोपहर 1:40 बजे वाराणसी जंक्शन में रुकेगी जो दोपहर 3:25 को गाजीपुर सिटी और शाम 4:40 बजे बलिया होते हुए रात को 7:00 बजे छपरा पहुंचेगी।
गोंदिया से 12 को होगी रवाना :
जिसमें से एक फेरे के लिए गोंदिया-छपरा-गोंदिया गाड़ी संख्या (08863/08864) जाएगी। गोंदिया-छपरा होली स्पेशल ट्रेन गोंदिया से गाड़ी संख्या 08863 शाम 5:00 बजे 12 मार्च, 2025 को रवाना होगा। जो शाम 6:16 बजे डोंगरगढ़, शाम 6:40 बजे राजनांदगांव , दुर्ग (रात्रि 7:20 बजे), रात्रि 8:05 बजे रायपुर, भाटापारा रात्रि 8:58 बजे, रात्रि 10:30 बजे उसलापुर, 11:56 बजे को पेंड्रा रोड, अनुपपुर रात्रि 12:35 बजे इसके अलावा रात्रि 1:10 बजे शहडोल, रात्रि 2:13 बजे उमरिया, सुबह 4:40 बजे कटनी और सुबह 7:10 बजे सतना पहुचेगी फिर सुबह 10:10 बजे प्रयागराज छिवकी और दोपहर 1:40 बजे वाराणसी जंक्शन में रुकेगी जो दोपहर 3:25 को गाजीपुर सिटी और शाम 4:40 बजे बलिया होते हुए रात को 7:00 बजे छपरा पहुंचेगी।
गोंदिया से छपरा के मध्य होगी संचालित :
वहीं 08864 छपरा-गोंदिया स्पेशल ट्रेन छपरा से 13 मार्च को रात 10:15 बजे रवाना होगी जो गाजीपुर सिटीबलिया, वाराणसी जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सतना कटनी, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर और भाटापारा, रायपुर से , दुर्ग, राजनांदगांव साथ ही डोंगरगढ़ होते हुए 15 मार्च को रात 11:45 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
इस दिन पहुंचेगी छपरा :
इसके अलावा ट्रेन संख्या (08895/08896) एक फेरे के लिए गोंदिया और छपरा के मध्य संचालित होगी। ये ट्रेन 11 मार्च को शाम 5:00 बजे गोंदिया से रवाना होगी जो डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना से होते हुए मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, चुनार से, वाराणसी जंक्शन से, गाजीपुर सिटी और बलिया होते हुए रात को 14 मार्च को शाम 7:00 बजे छपरा पहुंचेगी ।