रतलाम : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर बरकार है। आए दिन हो रहे भीषण हादसे के चलते लोगों को बेवजह मौत हो रही है। इसी कड़ी में सड़क दुर्घटना की ताजा खबर रीवा और रतलाम से सामने आ रही है। जहां आज अलग अलग जगहे हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है।
दो बाइकों में हुई भिड़ंत
पहली घटना रतलाम जिले की बाजना तहसील के घोड़ाखेड़ा गांव की है। आज सुबह दो बाइकों में हुई भिड़ंत के चलते तीन युवाओं की मौत हो गई। वही हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जारी है। बता दें कि भिड़ंत इतनी ज्यादा जबरदस्त थी की दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। जिसकी वजह से रास्ते पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जाम को खुलवाया। बाजना थाना पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
ई-रिक्शा गोविंदगढ़ पहाड़ में पलटा
दूसरी घटना रतलाम की है। जहां स्कूल की बच्चियों से भरी ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई। वही 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह पूरी घटना गोविंदगढ़ खंधो मंदिर रास्ते पर हुआ। सभी बच्चियां रीवा एसके स्कूल की छात्रा है। जो ई रिक्शा से पिकनिक मनाने के लिए गोविंदगढ़ खंधो मंदिर जा रहे थे। इस दौरान ई-रिक्शा गोविंदगढ़ पहाड़ में पलट गया। जिसकी वजह से एक की मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।