होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IAS Transfer 2024 : कर्नाटक सहित इस राज्य के कुल 30 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

IAS Transfer 2024 : कर्नाटक सहित इस राज्य के कुल 30 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

Haryana- Karnataka IAS Transfer 2024: देश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार आने के बाद प्रदेश में तबादलों का दौर जारी हो गया है। बीते दिन जहां छत्तीसगढ़ और यूपी में अधिकारियों के ट्रांसफर किये गए। तो वही आज हरयाणा और कर्नाटक में भी कई अधिकारियों के तबादलें  किये गए है। जिसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जिनमे कर्नाटक के 21 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल है, तो वही इस लिस्ट में हरियाणा के 12 सीनियर अधिकारियों के नाम शामिल है। इस संबंध में शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है।

हरियाणा में 12 आईएएस अफसरों के तबादले

  • 1990 बैच के सीनियर आइएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी को हरियाणा का नया गृह सचिव नियुक्त किया है। अभी तक उनके पास वित्त सचिव व योजना विभाग की जिम्मेदारी थी। उनके पास जेल, क्रिमनल इन्वेस्टीगेशन व न्याय विभाग भी रहेगा।
  • अनुराग अग्रवाल को पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया ।
  • विवादों से घिरी अंबाला व करनाल की मंडलायुक्त रेणु एस फुलिया को हटाया।रेणु फुलिया को अभी प्रतीक्षा सूची में रखा है, उन्हें अभी कोई नई जिम्मेदारी प्रदान नहीं की गई है।
  • गीता भारती को अंबाला का मंडलायुक्त और हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का प्रबंध निदेशक
  • उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक राजीव रत्तन को करनाल के मंडलायुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • आइएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से अलग कर फिलहाल कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है।
  • सीनियर आइएएस अंकुर गुप्ता को सहकारिता और कार्मिक विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव ।
  • आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के साथ श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी ।
  • राजा शेखर वुंडरू किसान एवं किसान कल्याण विभाग तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ।
  • विनीत गर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग का नया अतिरिक्त मुख्य सचिव ।
  • जी अनुपमा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा पिछड़ा वर्ग एवं अंत्योदय विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव होंगी।
  • आइएएस राजीव रंजन को सरकार ने मत्स्य पालन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त
  • 2002 बैच के आईएएस मोहम्मद शाईन को वर्तमान ड्यूटी के साथ उच्च शिक्षा विभाग का कमिश्नर व सचिव।
  • 2004 बैच के आईएएस पीसी मीना को वर्तमान ड्यूटी के साथ हिसार का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
  • फूल चंद मीणा को हिसार के मंडलायुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी । 
  •  
  •  
  • कर्नाटक में इन अधिकारियों के किये गए ट्रांसफर 
  •  
  • डॉ. राजेंद्र के.वी को मैसूर डीसी से पर्यटन विभाग के निदेशक का जिम्मा।
  • डॉ. राम प्रसाद मनोहर को पर्यटन विभाग के निदेशक से शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव बनाया।
  • नितेश पाटिल: बेलगावी डीसी से एमएसएमई के निदेशक की जिम्मेदारी।
  • डॉ. अरुंधति चंद्रशेखर को खजाने के आयुक्त से पंचायत राज के आयुक्त ।
  • चंद्रशेखर नायक एल को रायचूर डीसी से वाणिज्यिक कर के अतिरिक्त आयुक्त।
  • विजयमहांतेश बी. दानमनावर को  एमएसएमई के निदेशक से हावेरी डीसी
  • गोविंदा रेड्डी को बीदर डीसी से गडग डीसी
  • रघुनंदन मूर्ति को हावेरी डीसी से खजाने के आयुक्त, बेंगलुरु
  • डॉ. गंगाधरस्वामी को  कृषि विपणन के निदेशक से दावणगेरे डीसी
  • लक्ष्मीकांत रेड्डी को मैसूर डीसी
  • नितेश के को वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक से रायचूर डीसी
  • मोहम्मद रोशन को हेसकॉम के प्रबंध निदेशक से बेलगावी डीसी
  • शिल्पा शर्मा को कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक से बीदर डीसी
  • दिलेश शशि को सीईओ, ई-गवर्नेंस सेंटर, बेंगलुरु
  • लोखंडे स्नेहल सुधाकर को कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक
  • श्रीरूपा को  केएसएसआरडीआई के निदेशक से आयुक्त, पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा विभाग
  • जित्ते माधव विट्ठल राव को  कलबुर्गी सिटी कॉरपोरेशन के डीसी से महाप्रबंधक, पुनर्वास केंद्र, बागलकोट
  • हेमंत एन को बल्लारी के वरिष्ठ सहायक आयुक्त से सीईओ, शिवमोग्गा जिला पंचायत
  • नोंगजई मोहम्मद अली अकरम शाह को वरिष्ठ सहायक आयुक्त से सीईओ, होसपेट विजयनगर जिला पंचायत
  • शरथ बी को शहरी जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के प्रबंध निदेशक से केईयूआईडीएफसी के प्रबंध निदेशक
  • डॉ. सेल्वामणि आर को बीबीएमपी के विशेष अधिकारी (चुनाव) से शहरी जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के प्रबंध निदेशक
  • ज्योति के. को वस्त्र विकास आयुक्त और हथकरघा एवं वस्त्र निदेशक ।
  • श्रीधर सी. एन. को सामाजिक लेखा परीक्षा, ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग के निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

संबंधित समाचार