Spain Flood: स्पेन के वेलेंसिया शहर में अचानक आई बाढ़ ने काफी मचाई है. दरअसल इस प्राकृतिक आपदा में अब तक लगभग 158 लोगों की मौत हो हुई है. इसके साथ ही दर्जन भर से भी अधिक लोग इस बाढ़ के चलते लापता हो गए हैं. बतादें कि स्पेन के गोडेलेटा और वेलेंसिया शहर में आई बाढ़ को यूरोप की सबसे बड़ी आपदा माना जा रहा है. जो पिछले पांच दशकों के बाद आई है. हालांकि इस बाढ़ को लेकर राहत और प्रशासन टीमों ने अपनी कोशिश जारी रखी है. लेकिन इस बाढ़ के प्रकोप के चलते कुछ जगहों पर मदद के लिए जाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है.
कई इलाके में जलभराव की स्थिति:
स्पेन के आधुनिक इतिहास में इस घटना ने अब तक सबसे भयानक आपदाओं में अपना नाम दर्ज कर लिया है.जानकारी के मुताबिक मंगलवार को वेलेंसिया क्षेत्र में लगभग आठ घंटों तक हुई बारिश ने पुरे साल भर का रिकार्ड तोड़ दिया है. जिसके चलते इस इलाके में जलभराव की स्थिति बन गई है. वहीं दौरान हुए अचानक जल प्रवाह ने घरों, सड़कों और फसलों को पूरी तरह से चपेट में ले लिया है. ऐसे में स्पेन को इस आपदा से उभरने के लिए बड़े पैमाने पर सहायता की जरुरत है. वहीं कस्बों और गांवों में बाढ़ के बाद अब पानी भर गया है, जिसके चलते अभी जीवन सामान्य होने में कड़ी समय लगेगा.