रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
जगदलपुर: प्रदेश सरकार की सबसे महती योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजना में जहां प्रदेश की 70 लाख महिलाओ को लाभ मिल रहा है तो वही बस्तर जिले में ऐसे कई गरीब महिलाएं है जिन्हें इस योजना से वंचित रखा गया है. जिले में लगभग 15 हजार महिलाओ के आवेदनो को निरस्त कर दिया गया है और अब ये गरीब पात्र महिलाये बस्तर सांसद सहित अधिकारियो और सरपंच, सचिव के दफ्तर का चक्कर लगा रही हैं.
योजना से वंचित महिला नगरनार
ये महिलाएं गुहार लगा रहे हैं कि उन्हे इस योजना का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा हैजबकि महिलाओं ने अपने आवेदन को ग्राम पंचायत स्तर में जमा करवाया थाऔर सरकार से जल्द योजना का लाभ देने की मांग कर रहे हैं इधर बस्तर सांसद ने भी माना कि बस्तर में ऐसे हजारो गरीब महिलाये है जिनका आवेदन को निरस्त किया गया है। उन्होंने इस संबंध में कहा कि आवेदन में त्रुटि हुई होगी लेक़िन अब ऐसे सभी गरीब महिलाओ को सरकार लाभ आने वाले दिनों में देगी और जैसे ही महतारी वंदन योजना का पोर्टल खुलेगा तो वंचित महिलाओ का लाभ सरकार देगी साथ ही कहा कि सरकार की मंशा भी यही है कि हर गरीब विवाहित महिलाओ को इसका लाभ मिल सके. बता दे कि आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र में ऐसे कई महिलाये है जो पात्र होते हुए भी उन्हें अपात्र कर दिया गया है। ऐसे भी मामंले सामने आ गए हैं जो जालसाजी कर योजना का लाभ ले रहे थे.
महेश कश्यप, सांसद बस्तर