MP IAS Transfer : मध्यप्रदेश में 15 IAS अधिकारियों के तबादले, देखे सूची

MP IAS Transfer : मध्यप्रदेश में 15 IAS अधिकारियों के तबादले, देखे सूची

MP IAS Transfer : मध्यप्रदेश सरकार ने डेढ़ दर्जन आईपीएस को इधर से उधर किया है। जारी सूची के अनुसार लोकायुक्त के प्रभारी डीजी जयदीप प्रसाद को भी बदल दिया गया है। अब लोकायुक्त का प्रभारी डीजी योगेश देशमुख को बनाया गया है। जारी सूची के मुताबिक आदर्श कटियार को स्पेशल डीजी रेडियो पीएचक्यू से स्पेशल डीजी प्रशासन, सोनाली मिश्रा एडीजी ट्रेनिंग एवं संचालक पुलिस अकादमी भौंरी को एडीजी चयन भर्ती एवं पीटीआरआई, रवि कुमार गुप्ता संचालक खेल युवा कल्याण को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल पुलिस मुख्यालय भेजा है। 

सीएम के OSD का भी ट्रांसफर

वही संजीव शमी एडीजी चयन एवं भर्ती एवं प्रभारी एडीजी पीटीआरआई को एडीजी रेडियो पुलिस मुख्यालय भोपाल, आशुतोष एडीजी फायर सर्विसेस भोपाल को एडीजी अजाक पुलिस मुख्यालय, राजाबाबू सिंह एडीजी पीएचक्यू को एडीजी ट्रेनिंग पीएचक्यू, ए साई मनोहर एडीजी सायबर को एडीजी इंटेलीजेंस पीएचक्यू एवं प्रभारी एडीजी सायबर, चंचल शेखर एडीजी एससीआरबी को एडीजी विसबल भोपाल, योगेश देशमुख को एडीजी इंटेलीजेंस पीएचक्यू से प्रभारी डीजी लोकायुक्त, एडीजी राकेश गुप्ता ओएसडी मुख्यमंत्री से संचालक खेल युवक एवं कल्याण भेजा गया है। 

राजपूत बने रीवा IG

गौरव राजपूत सचिव गृह विभाग को आईजी रीवा जोन , कृष्णावेनी देशावतु को आईजी विसबल मध्यक्षेत्र भोपाल को सचिव गृह विभाग, साकेत प्रकाश पांडे डीआईजी रीवा रेंज से डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, राजेश सिंह चंदेल डीआईजी 25वीं वाहनी विसबल से डीआईजी रीवा रेंज में नवीन पदस्थापना किया गया है।

विवादों में रही लोकायुक्त पुलिस

लोकायुक्त के प्रभारी डीजी रहे जयदीप प्रसाद के कार्यकाल में पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के भ्रष्टाचार का बड़ा मामला उजागर हुआ। जिसका मामला देश ही नहीं विदेश तक में सुर्खियां  बना। हालांकि पहले तो इस मामले के खुलासे में लोकायुक्त की सराहना हुई लेकिन जैसे ही गोल्ड और कैश से भरी इनोवा मिली लोकायुक्त की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े हो गए। इतना ही नहीं छापे के लीक होने का मामला भी बहुत उछला। इस तरह से सौरभ शर्मा के भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाली लोकायुक्त कटघरे में नजर आई। लोकायुक्त के प्रभारी डीजी को 6 माह के अंदर ही हटा देने को इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।  


संबंधित समाचार