होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

14th September Rashifal: गुरुवार के लिए मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों का राशिफल

14th September Rashifal: गुरुवार के लिए मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों का राशिफल

मेष राशि
 यह सप्ताह आपके लिए धन में वृद्धि के योग ला रहा है शनि वक्री के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे लेकिन यह समय बहुत कम होगा हेल्थ का खास ध्यान रखें.

वृषभ राशि 
नौकरी वालों के लिए यह समय बहुत खास है आपको ऑफिस में अच्छा मान सम्मान मिलेगा बातचीत में किसी भी तरह से आप आना खोए.

 मिथुन राशि
 इस सप्ताह आपको अपनी बुद्धि से फैसला लेना होगा और आप आगे की जीवन में उसका लाभ पाएंगे इस वक्त आपके घूमने-फिरने के भी प्लान बन सकते हैं.

 कर्क राशि
 कुछ भी बोलते वक्त ध्यान रखें कि आपकी बात को गलत भी समझा जा सकता है ना कुछ खोने और ना कुछ पाने के लिए आपके पास है.

 सिंह राशि
 आपको किसी संपत्ति में हिस्सा मिल सकता है घर में मंगल कार्य होंगे और आपके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी इसी सप्ताह मिल सकती है.

 कन्या राशि
 यह भी आपके लिए कई अच्छी चीजें लेकर आ रहा है जिससे आपकी लाइफ में कई अच्छे चेंज आएंगे नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.

 तुला राशि
 आप अपनी डेट लाइन से पहले अपना काम करेंगे और बॉस की नजरों में अच्छा बनेंगे इस बात का ध्यान रखें कि परिश्रम का फल जरूर मिलेगा.

 वृश्चिक राशि
 कार्यक्षेत्र में परिवर्तन संभव है संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है वस्त्रों व गहनों के प्रति रुझान रहेगा.

 धनु राशि
 कुटुंब की किसी महिला से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं भाइयों के साथ मनमुटाव हो सकता है बातचीत में सैयत रहे. वाणी में कठोरता के भाव रहेंगे.

 मकर राशि
 आय में वृद्धि होगी वस्त्रों आदि पर खर्चा बढ़ सकता है शैक्षिक कार्य में व्यवधान आएंगे संतान को शास्त्र विकार रहेंगे घर परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं.

 कुंभ राशि
 घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे परिवार में सुख शांति रहेगी नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं कुछ नए कार्यों की जिम्मेदारी मिल सकती है

 मीन राशि
 नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की संभावनाएं बन रही हैं स्थान परिवर्तन भी संभव है कार्य क्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी आय में वृद्धि होगी.


संबंधित समाचार