Prayagraj Train Canceled : मध्यप्रदेश से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय रेलवे ने एमपी से प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। अब यात्रियों को प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए दूसरे साधानों की तलाश करनी होगी। 12 ट्रेने निरस्त होने से हजारों यात्रियों का परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ये ट्रेनें हुई निरस्त
गाड़ी संख्या 22911 इंदौर से चलने वाली इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस 22 और 25 फरवरी 2025 को निरस्त
गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा से चलने वाली हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस 24 एवं 27 फरवरी 2025 को निरस्त
गाड़ी संख्या 20961 उधना से चलने वाली उधना–बनारस सुपरफास्ट 25 फरवरी 2025 को निरस्त
गाड़ी संख्या 20962 बनारस से चलने वाली बनारस–उधना सुपरफास्ट 26 फरवरी 2025 को निरस्त
गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी 2025 को निरस्त
गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 फरवरी 2025 को निरस्त
गाड़ी संख्या 12941 भावनगर से चलने वाली भावनगर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 फरवरी 2025 को निरस्त
गाड़ी संख्या 12942 आसनसोल से चलने वाली आसनसोल-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 फरवरी 2025 को निरस्त
गाड़ी संख्या 12945 वेरावल से चलने वाली वेरावल-बनारस सुपरफास्ट 24 फरवरी 2025 को निरस्त
गाड़ी संख्या 12946 बनारस से चलने वाली बनारस-वेरावल सुपरफास्ट 26 फरवरी 2025 को निरस्त
गाड़ी संख्या 12947 अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस 26 फरवरी 2025 को निरस्त
गाड़ी संख्या 12948 पटना से चलने वाली पटना अहमदाबाद एक्सएप्रेस 28 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित
गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा से चलने वाली दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस 26 फरवरी, 2025 को परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना चलेगी।