होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

South Africa से भारत 18 फरवरी को लाए जाएंगे 12 चीते,  कूनो नेशनल पार्क में की जाएगी मेहमान नवाजी 

South Africa से भारत 18 फरवरी को लाए जाएंगे 12 चीते,  कूनो नेशनल पार्क में की जाएगी मेहमान नवाजी 

South Africa से 18 फरवरी को 12 चीते भारत में चीते लाए जाएंगे, इन चीतों में 7 नर और 5 मादाएं शामिल हैं. भारतीय वायु सेना (IAF) के विमान से दोपहर 12 बजे  मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (KNP) में लाया जायेगा. केएनपी पहुंचने के बाद चीतों को आधे घंटे के बाद क्वारंटीन बाड़ों में रखा जाएगा. इन चीतों के लिए 10 क्वारंटाइन बाड़े तैयार किए गए हैं. 

READ MORE:  PULWAMA ATTACK में दिग्विजय सिंह के तंज से देश भर के सैनिक परिवारों में बना आक्रोश का माहौल , दिए करारा जवाब

हर चीते के लिए 3,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान: 
केएनपी के निदेशक उत्तम शर्मा ने कहा कि हमने चीतों के स्वागत के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दक्षिण अफ्रीका से भारत लाए जाने वाले चीतों के बारे में पिछले महीने एक एमओयू साइ किया गया था.  भारत ने दक्षिण अफ्रीका सरकार को हर चीते के लिए 3,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है.


READ MORE: डाक्यूमेंट्री विवाद के बीच BBC के दफ्तरों में आईटी का सर्वे जारी, पत्रकारों कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश जानें पूरा मामला

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे: 
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने पिछले साल अपने 72वें जन्मदिन पर 17 सितंबर को नामीबिया से KNP में 8 चीतों को छोड़ा था. Namibia से आने वाले इन 8 चीतों में 5 मादा और 3 नर थे.


READ MORE:मुरादाबाद में वेलेंटाइन डे प्रेमियों को पड़ा भारी, हिंदूवादी संगठनों ने पार्क में युवतियों से प्रेमियों को बंधवाई राखी

 
Latest News Video यहाँ देखें:

 

 


संबंधित समाचार