भोपाल : मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल किया गया है। प्रदेश की मोहन सरकार ने भोपाल के 10 निरीक्षकों के ट्रांसफर कर दिए है। इसके साथ ही राज्य शासन ने वन विभाग के बाद अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में भी तबादलें कर 12 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। इस लिस्ट में उपायुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विकास खंड अधिकारी स्तर के अफसर शामिल हैं।
भोपाल के 10 निरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर
इसके साथ ही भोपाल से 10 निरीक्षकों के भी ट्रांसफर कर दिए गए है। जिसमे PHQ भोपाल में निरीक्षक रामनारायण सिंह भदौरिया को उज्जैन भेज दिया गया है। नीमच में निरीक्षक शिवकुमार यादव का ट्रांसफर शाजापुर किया गया है। छतरपुर में निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर का ट्रांसफर टीकमगढ़ भेज दिया गया है।झाबुआ के निरीक्षक राजू सिंह बघेल को सीहोर भेजा गया है। PHQ भोपाल में निरीक्षक प्रशांत कुमार यादव का ट्रांसफर अशोकनगर कर दिया गया है। PHQ में कार्यकारी निरीक्षक अनिला कैथवास को उज्जैन भेज दिया गया है।
यह है पूरी लिस्ट
साथ ही सतना में कार्यकारी निरीक्षक पंकज कुमार शुक्ला का ट्रांसफर टीकमगढ़ किया गया है। PHQ भोपाल की स्पेशल ब्रांच में कार्यकारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश सिंह चौहान को गुना भेजा गया है। लोकायुक्त संगठन भोपाल में कार्यकारी निरीक्षक विक्रम चौहान को बुरहानपुर भेजा गया है। वहीं PHQ भोपाल में कार्यकारी निरीक्षक हरी सिंह परमार का सीहोर ट्रांसफर किया गया है।
MP Transfer : इन पुलिसकर्मियों के हुए तबादले
- PHQ भोपाल में निरीक्षक रामनारायण सिंह भदौरिया को उज्जैन ।
- नीमच में निरीक्षक शिवकुमार यादव का ट्रांसफर शाजापुर।
- छतरपुर में निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर का ट्रांसफर टीकमगढ़।
- झाबुआ के निरीक्षक राजू सिंह बघेल को सीहोर ।
- PHQ भोपाल में निरीक्षक प्रशांत कुमार यादव का ट्रांसफर अशोकनगर ।
- PHQ में कार्यकारी निरीक्षक अनिला कैथवास को उज्जैन ।
- सतना में कार्यकारी निरीक्षक पंकज कुमार शुक्ला का ट्रांसफर टीकमगढ़ ।
- PHQ भोपाल की स्पेशल ब्रांच में कार्यकारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश सिंह चौहान को गुना ।
- लोकायुक्त संगठन भोपाल में कार्यकारी निरीक्षक विक्रम चौहान को बुरहानपुर ।
- PHQ भोपाल में कार्यकारी निरीक्षक हरी सिंह परमार का सीहोर ट्रांसफर किया गया है।