Madhya Pradesh IPS & SP Transfer List: भोपाल : मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए 10 आईपीएस अफसरों के बदले कर दिए है। जिसमे छिंदवाड़ा SP से लेकर नर्मदापुरम आईजी का नाम शामिल है। इस तबादले को लेकर गृह विभाग दौरा आदेश भी जारी कर दिया गया है। इधर, पुलिस विभाग में हुए फेरबदल के चलते चारों तरफ हड़कप मच गया है।
3 जिलों के SP बदले गए
आदेश के मुताबिक, शहडोल, सिंगरौली और छिंदवाड़ा के एसपी बदले गए। रामजी श्रीवास्तव शहडोल के एसपी बनाए गए हैं। मनीष खत्री को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, छिंदवाड़ा एसपी का प्रभार अजय पांडे को सौपा गया है। नर्मदापुरम आईजी का भी तबादला कर दिया गया है। इसका दायित्व मिथिलेश कुमार शुक्ला को सौंपा गया है। इसी के साथ दो राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के भी तबादले हुए है। पुलिस मुख्यालय सहायक पुलिस महानिरीक्षक संदीप भूरिया को नरसिंहपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही खजुराहो SDOP सलील शर्मा को रीवा विसबल भेज दिया गया।
12 नवंबर को चली थी प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस
MP IPS Transfer: बता दें कि पिछले महीने भी सीएम मोहन ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था। जिसमे मुख्यमंत्री मोहन यादव के दोनों प्रमुख सचिवों का भी नाम शामिल था।