श्योपुर : मध्य प्रदेश के श्योपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां आज एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बिहार के युवक को रौंद दिया। जिसकी वजह से युवक की मौके पर मौत हो गई। इधर, हादसे के बाद घटना स्थल पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशकत के बाद खुलवाया। यह पूरी घटना श्योपुर कोतवाली के मेला ग्राउंड की है। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।
ईट भट्टे की फैक्ट्री में मजदूरी करता था युवक
पुलिस ने बताया कि मृतक बिहार का रहने वाला था। जो ईट भट्टे की फैक्ट्री में मजदूरी करता था। हर रोज की तरह मृतक मजदूरी करने के लिए फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा दिया। जिसकी वजह से युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की हुई मौत
इसके साथ ही आज रायसेन में खेत में काम करने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया। जिसमे दबने की वजह से एक नाबालिग और एक युवक की मौत हो गई। जिनकी पहचान पुलिस ने नीलेश राठौर पिता गोविन्द सिंह राठौर उम्र 19 साल और आकाश आदिवासी पिता अंतराम आदिवासी उम्र 15 साल के रूप में की है।
घटना सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम पडरिया की
यह पूरी घटना सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम पडरिया की है। जहां खेत में काम करने के दौरान ट्रैक्टर पलटकर नाले में जा गिरा। जिसमे दबने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। इधर, हादसे की सूचना मिलने पर सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।