MP NEWS : दतिया में करंट लगने से युवक की मौत, सीधी में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

MP NEWS : दतिया में करंट लगने से युवक की मौत, सीधी में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

दतिया : मध्यप्रदेश के दतिया में एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गई। युवक टीन सेट पर वेल्डिंग का काम कर रहा था। इस दौरान अचनाक युवक  हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दिनारा रोड का है। 

घटना सेमरिया चौकी क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ की

दूसरी घटना सीधी की है। जहां चाचा-भतीजे के बीच जमीनी विवाद के बाद  संदिग्ध परिस्थिति में चाचा का शव उसके ही घर के बाहर मिला। परिजनों ने जब शव को देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह पूरी घटना चुरहट थाना  के सेमरिया चौकी क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ की है। 

जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने की हत्या

संदिग्ध परिस्थिति में चाचा पप्पू कोल (38) का शव मिलने से परिजन हत्या की आकांशा जाता रहे है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा  जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने उनकी हत्या कर दी और रात में ही फरार हो गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


संबंधित समाचार