रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को धान चोरी के शक में नग्न कर बेरहमी से पीटा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि कैसे युवक लोगों से छोड़ने की गुहार लगा रहा है। बावजूद इसके लोगों को उसपर तरस नहीं आया और उसकी पिटाई करते रहे। इधर, इस पूरी घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायसेन के दशहरा मैदान का वीडियो
यह वायरल वीडियो रायसेन के दशहरा मैदान के बीती रात का बताया जा रहा है। जहां युवक को सिर्फ शक के चलते कड़ाके की ठंड में नग्न कर पीटा गया। इधर, युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का वीडियो सामने आने के बाद से लोगों में आक्रोश है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। वही इस तालिबानी सजा का वीडियो सामने आने के बाद से यह साफ़ हो गया है कि लोगों के अंदर से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है।