इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर से आत्महत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने जन्मदिन के दिन मौत को गले लगाकर अपनी जान दे दी। युवक धरमपुरी का रहने वाला था और इंदौर में रहकर बीए की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। तो वही दतिया में एक युवक ने तालाब में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। जिसका लाइव वीडियो सामने आया है। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
पुलिस को मौके पर मिला सुसाइड नोट
पहली घटना इंदौर की है। जहां गणेश नगर इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय युवक आशीष बघेल ने अपने जन्मदिन के दिन ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आशीष ने सुसाइड क्यों की अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट जरूर मिला है। जिसमे युवक ने खुद को मौत का जिम्मेदार बताया है।
परिवार में पसरा मातम
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के दोस्तों ने बताया कि आशीष को उन्होंने बर्थडे विश करने के लिए फ़ोन किया था। लेकिन उसने फ़ोन नहीं उठाया तब जाकर दोस्तों ने देखा तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस को बयान देते मृतक के दोस्तों ने बताया कि आशीष ने कभी भी किस तरह के तनाव का जिक्र नहीं किया। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इधर, बेटे द्वारा उठाए गए कदम से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मृतक मानसिक रुप से था अस्वस्थ
दूसरी घटना दतिया की है। जहां एक युवक ने करन सागर तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। जिसकी पहचान पुलिस ने ब्रम्हस्वरूप गुप्ता के रुप में की है। बताया जा रहा है कि दतिया निवासी मृतक ब्रम्हस्वरूप गुप्ता मानसिक रुप से अस्वस्थ था। जिसके चलते उसने यह कदम उठया। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
मौत का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
मामले में अधिक जानकारी देते हुए एएसपी दतिया सुनील शिवहरे ने बताया कि युवक के करन सागर तालाब में कूदकर सुसाइड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैl युवक रिक्शा (टमटम) में बैठकर करन सागर तालाब पहुंचा और फिर रिक्शे से उतर कर तालाब के किनारे पहुंच कर पानी में छलांग लगा दी। तालाब में डूबने के पहले मृतक ने हाथ पैर भी चलाया। वीडियो में वह मरने के पहले तैरने की कोशिश कर रहा था। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।