RPR mowa bridge : रायपुर: मोवा ओवरब्रिज जहां एक ओर भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुका है वहीं दूसरी ओर इसका खामियाजा जनता भुगत रही है, मरम्मत की गई ब्रिज की सड़क एक दिन में उखड़ गई. उसके बाद भ्रष्टाचार की कहानी शुरू हुई,आलम ये रहा कि खुद प्रदेश के डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को निरीक्षण के लिए जाना पड़ा. उसके बाद दौड़ते भागते अधिकारी और ठेकेदार पहुंचे तो मंत्री जी ने जमकर फटकार लगाई, और काम के सुधार के लिए आदेश दिए.
अब तक नहीं हो पाया काम शुरू:
RPR mowa bridge : आज आदेश दिए हुए 4_5 दिन बीत चुके है लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है. आलम ये है कि अंडरब्रिज का लोग उपयोग कर रहे है, लेकिन मुश्किलो का सामना करते हुए, धूल से परेशानी अलग. कुल मिलाकर जनता के पैसे जनता की सारी चीज और समस्या भी जनता को ही. अधिकारी ठेकेदार की लापरवाही आज जनता के जी का जंजाल बनी हुई है. अभी और कितने दिन लगेंगे यह कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि कछुए की छाल के हिसाब से वह भी दोबारा मरम्मत का काम हो रहा है.