रिपोर्टर - इमरान खान
नारायणपुर। National Women's Football Tournament: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को खिताबी मुकाबले के साथ हो गया। मणिपुर और उड़ीसा के बीच फाइनल मैच खेला गया जहां कांटे की टक्कर में मणिपुर ने एक गोल दागकर अपना दबदबा कायम रखा और मैच जीत लिया। हिंसा से जल रहे मणिपुर की टीम ने जीत हासिल करने के बाद बताया कि वहां की हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं है। फुटबॉल खेलने के लिए समय नहीं मिल रहा हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद सिर्फ 10 दिन की प्रैक्टिस कर खेलने के लिए बस्तर आए हैं। मेहनत और टीम वर्क की वजह से हमने अपने राज्य को उपहार दे दिया है।
10 राज्यों की महिला खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
National Women's Football Tournament: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में, जहां गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजती थी,अब फुटबॉल का शोर सुनाई देने लगा है। गोली की जगह अब दनादन गोल किए जा रहे हैं। 10 राज्यों की महिला खिलाड़ियों ने नारायणपुर में फुटबॉल मैच में अपना जौहर दिखाया। रामकृष्ण मिशन आश्रम के मैदान में 29वां राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मणिपुर, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और रेलवे की टीम शामिल रही।
प्लेयर ऑफ द मैच रहीं हेमम सिल्की देवी
National Women's Football Tournament: राजमाता जीजाबाई 29वीं सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मैच में मणिपुर ने ओडिशा को एक गोल से हराकर 23वीं बार ट्रॉफी जीती। प्लेयर ऑफ द मैच मणिपुर के जर्सी नंबर 4 हेमम सिल्की देवी को दिया गया। खेल के 55वे मिनट पर मणिपुर के ओर से जर्सी नंबर 17 - असेम रोजा देवी के एकमात्र गोल से मणिपुर चैंपियन बनने में सफल रही। इस मौके पर केदार कश्यप, छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, एम रतन कुमार,अध्यक्ष ऑल मणिपुर फुटबॉल एसोसिएशन और सदस्य एआईएफए, बिपिन मांझी, कलेक्टर,स्वामी व्याप्तानंद महाराज, सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम,पद्मश्री धर्मपाल सैनी, माता रुक्मणी सेवा संस्थान, डिमरापाल,डॉ. जी.डी. गांधी, जनरल सचिव.सीएफए, मुस्ताक अली प्रधान, उपाध्यक्ष, सीएफए,अशोक उसेंडी, उपाध्यक्ष, सीएफए, रवि मंडल, उपाध्यक्ष, सीएफए, मोहनलाल, सहायक जनरल सेक्रेटरी, सीएफए और एआईएफएफ की कार्यकारी समिति के सदस्य मौजूद रहे।
एक दूसरे का हेल्फ कर हमने मैच जीता
आज का मैच बहुत ही चैलेंजिंग रहा। उड़ीसा के साथ मैच हुआ। हमने सेकंड हाफ में एक गोल कर दिया था टीम में पूरे जूनियर प्लेयर है। हम एक दूसरे को सपोर्ट करके एक दूसरे को हेल्प करके हमने मैच जीता है। हमारी पूरी कोशिश में खिताब जीतने की थी और हमने वह कर दिखाया। मेहनत कर हम जीत के लिए खेलेंगे।