
Gurjar Community : मध्यप्रदेश गुर्जर समाज की शादी, विवाह या खुशी के किसी भी अवसर पर अब डीजे नहीं बजाया जाएगा। किसी ने डीजे बजाया तो उसे 11 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा, जुर्माना नहीं देने पर 6 माह के लिए समाज से बहिष्कृत किया जाएगा। इसके अलावा अब समाज की महिलाएं सड़क पर डांस नहीं करेंगी।
यह निर्णय रविवार को भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की बैठक में हरदा में लिया गया। हरदा के गुर्जर मंगल भवन में भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की कार्यकारिणी की बैठक हरगोविंद मोकाती की अध्यक्षता में हुई। गुर्जर समाज द्वारा समाजहित में एक और अहम निर्णय लिया गया है।
शादी में शराब पर रोक
शादी-विवाह में शराब सेवन पर रोक लगाने का फैसला किया। समाज के मीडिया प्रभारी अशोक गुर्जर ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों से प्राप्त होने वाली राशि को शिक्षा के उत्थान पर खर्च किया जाएगा। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा शपथ भी ली गई।