भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में सरकार जहां एक तरफ नए विधेयक लाने की तैयारी में है। तो वही दूसरी तरफ इस सत्र में 3 नए विधायक शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही नए विधायकों की शपथ ग्रहण के साथ इस बार अनुपूरक बजट भी पेश किया जा सकता है।
5 दिन का होगा एमपी विधानसभा का शीत सत्र
बता दें कि शीतकालीन सत्र इस बार 5 दिन का होगा। जिसकी शुरुआत 16 दिसंबर से होगी और समापन 20 सितंबर को होगा। बताया जा रहा है कि सरकार इस सत्र में 04 विधेयक ला सकती है। साथ ही इस सत्र में 3 नए विधायक शपथ ग्रहण करेंगे। जिसमे छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से जीतकर आए भाजपा के कमलेश प्रताप शाह का भी नाम शामिल है।