
Rewa Mayor Ajay Mishra : मध्यप्रदेश की सियासत में उस समय तूफान आया जब रीवा महापौर अजय मिश्रा के बीजेपी में जाने की खबरे समाने आई। हालांकि वे बीजेपी में शामिल नहीं हुए, लेकिन प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर उन्होंने पूरी कांग्रेस को हिला के रख दिया। महापौर अजय मिश्रा की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ एक तस्वीर भी तेजी से वायरल हुई।
बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे मिश्रा
दरअसल, रीवा से कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा ने भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की थी। उकने बीजेपी कार्यालय जाने को लेकर अटकले लगाई जाने लगी थी कि वे बीजेपी में शालि होने वाले है, लेकिन शुक्रवार के भोपाल पहुंच कमलनाथ से उनकी मुलाकात ने उनके बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम दे दिया। दोनों के बीच की मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई। इतना ही नहीं कमलनाथ ने ग्वालियर विधायक सतीश सिकरवार और उनकी पत्नी से भी मुलाकात की थी। उनकी पत्नी ग्वालियर महापौर है।
क्या बोले महापौर मिश्रा
बीजेपी पार्टी कार्यालय जाने को लेकर अजय मिश्रा का कहना है कि महापौरों की बैठक भोपाल में थी। इंदौर के महापौर हमारे मित्र हैं, उनके साथ घूमने जाना था तो उन्होंने पार्टी कार्यालय में जाने की बात कही, इसी के चलते गया था। जहां पर प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की। दो गैर भाजपाई महापौर होने की वजह से प्रदेश अध्यक्ष ने सभी के गले से पार्टी का गमछा भी निकलवा दिया था हमारी मुलाकात सीएम से भी हुई है। शहर के विकास के लिए सरकार से मदद लेनी होगी। भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं है।